सीजी भास्कर 21 जनवरी धमतरी जिले में आयोजित राज्यस्तरीय Agniveer Recruitment Rally में प्रदेशभर से पहुंचे युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह से ही मैदान में अनुशासन, तैयारी और आत्मविश्वास का माहौल नजर आया, जहां अभ्यर्थी देशसेवा के लक्ष्य के साथ चयन प्रक्रिया में भाग लेते दिखे।
सांसद ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
महासमुंद लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने Agniveer Recruitment Rally स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं के लिए न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने का सशक्त माध्यम भी है।
धैर्य, अनुशासन और आत्मविश्वास का संदेश
अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सांसद ने चयन प्रक्रिया के दौरान संयम बनाए रखने, शारीरिक-मानसिक तैयारी पर भरोसा रखने और अनुशासन को प्राथमिकता देने की बात कही। उनके शब्दों में, Agniveer Recruitment Rally युवाओं के व्यक्तित्व को निखारने का भी मंच है।
9 हजार से अधिक युवा, 1500 से ज्यादा पद
जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी से शुरू हुई Agniveer Recruitment Rally 23 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान करीब 9 हजार अभ्यर्थी विभिन्न चरणों में शामिल हो रहे हैं, जिनमें से 1500 से अधिक अग्निवीर पदों पर भर्ती की जानी है।
एक दशक बाद जिले को मिला अवसर
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस आयोजन को जिले के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि लगभग दस साल बाद धमतरी में Agniveer Recruitment Rally का आयोजन होना स्थानीय युवाओं के लिए गौरव का क्षण है। जिला प्रशासन की ओर से ब्लॉक स्तर पर नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर भी संचालित किए जा रहे हैं, जहां पूर्व सैनिक युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने रैली को सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताते हुए युवाओं से लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की अपील की। उनके अनुसार, Agniveer Recruitment Rally न केवल भर्ती प्रक्रिया है, बल्कि अनुशासन और संकल्प का अभ्यास भी है।


