शाहजहांपुर। (Alcohol Addiction Shahjahanpur) — इंसान जब लत के कब्जे में आ जाता है, तो हालात की परवाह नहीं करता। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक घायल मरीज, जिसके हाथ में यूरिन बैग लटका था और सिर पर पट्टी बंधी थी, अस्पताल से चकमा देकर सीधे देसी शराब के ठेके पर पहुंच गया। वहां उसने शराब खरीदी, हैंडपंप से पानी मिलाया और खुलेआम सड़क किनारे बैठकर पी भी ली।
कैथेटर और पट्टी के साथ पहुंचा देसी ठेके पर
(Drunk Patient Viral Video) — यह मामला शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां एक्सीडेंट में घायल एक व्यक्ति कुछ दिनों से भर्ती था। वार्ड के स्टाफ और तीमारदारों को चकमा देकर वह बाहर निकल गया और सीधे ठेके की ओर बढ़ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरीज के सिर पर पट्टी और हाथ में प्लास्टर बंधा है, फिर भी उसने शराब की बोतल ली और आराम से पीने बैठ गया।
परिवार की व्यथा — ‘दिमाग काम नहीं करता’
(Patient Mental Health Issue) — मरीज की मां ने बताया कि उसके बेटे का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था, और तब से उसका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा। कुछ समय पहले उसकी पत्नी भी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार पहले से सदमे में था, और अब बेटे की यह हरकत उनके लिए और परेशानी का कारण बन गई है।
प्रशासन ने ली जांच की जिम्मेदारी
(Hospital Security Shahjahanpur) — वायरल वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। प्राचार्य ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि मरीज सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर कैसे बाहर निकला। यह मामला अस्पताल की लापरवाही और सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
