सीजी भास्कर, 25 फरवरी। भिलाई टाउनशिप के प्रमुख सेक्टर-9 अस्पताल में कामकाज प्रभावित होने से जहां कार्मिक परेशान नजर आए वहीं मरीजों को भी दिन भर दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दरअसल हास्पीटल तक पहुंची बीएसएनएल की फाइबर लाईन खराब होने से आनलाईन कामकाज ठप रहा। जब लोगों ने संबंधित विभाग से संपर्क किया तो बताया गया कि रिपेयर चल रहा है।
आपको बता दें कि बीएसएनल की फाइबर लाइन टाउनशिप से कट गई है जिससे सेक्टर 9 हॉस्पिटल का आनलाइन कामकाज ठप रहा और मरीजों को भी परेशानी हुई। बीएसएनएल की फाइबर लाइन किसी प्वाइंट पर कटने की वजह से इसका सीधा असर सेक्टर-9 हॉस्पिटल पर पड़ गया और सुबह से ही कामकाज प्रभावित रहा। ऑनलाइन दवाइयों का वितरण भी ठप रहा। वार्डों को भेजी जाने वाली दवाइयों की इंट्री भी नहीं हो सकी। हालांकि बाद में ऑफलाइन इंट्री करके दवाइयां भेजी गई। आनलाइन किसी भी दवा की इंट्री नहीं की जा सकी। डॉक्टर से लेकर काउंटर तक सिस्टम ठप रहा। अब वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि आगे इस तरह की परेशानी से बचा जा सके। इसी वर्ष 26 जनवरी को सेक्टर-9 हास्पीटल से मेडिसिन देने के लिए Online System शुरू किया गया है और पहली बार अचानक केबल कटने से ऐसी परेशानियां सामने आई हैं।