सीजी भास्कर, 5 अगस्त 2025 : बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में पिछले 10 दिनों में बीमारी के कारण तीन छात्रों की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मंगलवार से तीन दिन के बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मेडिकल कालेज डिमरापाल और बस्तर, सुकमा, बीजापुर तथा दंतेवाड़ा के जिला अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। मंत्री गांवों में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का भी अवलोकन कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला मौका है जब वे लगातार तीन दिन बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे। वर्षाकाल की शुरुआत के साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, वायरल फीवर, मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के कारण भर्ती करने की जगह कम पड़ रही है, विशेषकर बीजापुर और सुकमा जिलों में।
पिछले माह 17 से 20 जुलाई के बीच बीजापुर के 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में 100 से 115 मरीजों को भर्ती करना पड़ा, जिससे स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई। नईदुनिया ने इस विषय पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। हाल ही में जिन छात्रों की मृत्यु हुई, उनमें 24 जुलाई को बस्तर जिले के ग्राम नागलसर के अमित नाग, 2 अगस्त को सुकमा जिले के चितलनार बालक आश्रम के भीमा पोडियामी और 3 अगस्त को बीजापुर जिले के तोयनार कन्या आश्रम की छात्रा शर्मिला कुडियम शामिल हैं। बस्तर संभाग, जो भौगोलिक दृष्टि से केरल से भी बड़ा है, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहा है। यहां 4,020 गांव हैं और कई स्वास्थ्य केंद्र जर्जर भवनों में संचालित हैं।