सीजी भास्कर, 17 अक्टूबर। बिहार में जहरीली शराब ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। इससे दिवाली से चंद दिन पहले बिहार में मातम पसर गया है। जहरीली शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के आंखों की रोशनी गायब हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिवान में 26 और सारण में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सिवान में 29 और सारण में 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सारण से एक और सिवान से 4 लोगों को गंभीर हालत में पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब कांड की जांच का आदेश दिया है। पटना से भी इस मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है