सीजी भास्कर, 13 नवंबर। बिलासपुर तखतपुर के टिकरीपारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान एक कथावाचक द्वारा समाज विशेष के खिलाफ की गई कथित (Bhagat Katha Controversy) आपत्तिजनक टिप्पणी ने इलाके में तनाव फैला दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही संबंधित समाज के लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर हंगामा किया।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कथावाचक के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। टिकरीपारा टोनही डबरी के पास आयोजित इस कथा में व्यासपीठ पर आशुतोष चैतन्य महाराज कथा सुना रहे थे। आरोप है कि कथा के दौरान उन्होंने समाज विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ ही घंटों में मामला तूल पकड़ गया।
थाने में हंगामा, समाज के लोग पहुंचे सैकड़ों की संख्या में
वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित समाज के लोगों ने तखतपुर थाने पहुंचकर कथावाचक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। हालात बिगड़ते देख एएसपी अर्चना झा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि (Bhagat Katha Controversy) पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन सतर्क, कथा स्थल पर पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। कथा स्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी वायरल वीडियो की तस्दीक कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में मौजूद हैं और स्थिति की पल-पल की जानकारी ली जा रही है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो को साझा करने से बचें। वीडियो वायरल कर लोगों को भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
