सीजी भास्कर, 17 जून। भिलाई दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष की सीएम के हेलीकॉप्टर में घूमने की जिद और रायपुर में घंटों धूप में खड़े रह गाड़ी का इंतजार करने की घटना आज जमकर चर्चा में है। दरअसल जिलाध्यक्ष को अपनी इसी चाहत के चलते जहां सीएम सिक्योरिटी से हुज्जत का शिकार होना पड़ा वहीं सांसद को भी मामले में हस्तक्षेप कर मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष को हेलीकॉप्टर में रायपुर तक ले जाने की रिक्वेस्ट करनी पड़ गई। इस दौरान जो भाजपा नेता आस पास कल दुर्ग में मौजूद रहे वो बाद में अपनी हंसी नहीं रोक पाए और यह मसला आग की तरह संगठन प्रमुखों से कार्यकर्ताओं तक पहुंचने लगा। धीरे धीरे दुर्ग हेलीपैड का आंखों देखा हाल और रायपुर में घंटों धूप में खड़े हो भिलाई से गई गाड़ी का इंतजार करते जिलाध्यक्ष की हालत वाले वाकिये की कड़ियां जुड़ कर संगठन और भिलाई-दुर्ग की जनता के बीच अजब कामेडी की कहानी बन गया।
जिद मशक्कत बनी फजीहत
अब इसे लोग चटखारे लेकर एक दूसरे से किस्सा शेयर करते दबी जुबान जिलाध्यक्ष को हंसी का पात्र बनाते देखे जा रहे हैं। भाजपा संगठन में भी भिलाई जिलाध्यक्ष की जिद को लेकर उनकी मशक्कत के चर्चे हो रहे हैं। जिन लोगों ने यह कहानी सुनी और जो लोग पूरे माजरे की कड़ियां जोड़कर इसे चर्चा में लाते दिखे उन लोगों से पूरा हाल जान कर लोग इसे एक दूसरे से शेयर करते खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। इस मामले से जुड़ी कहानी में कितनी सच्चाई है, यह भले तफ्तीश का विषय होगा मगर संगठन से जुड़े जानकार इस घटना की पुष्टि करते जरूर दिखाई पड़ रहे हैं।
सीएम सिक्युरिटी ने रोका तो लाल-पीले हुए भाजपाई
आपको बता दें कि रविवार की दोपहर दुर्ग में आस्था बहुद्देशीय कल्याण समिति द्वारा आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने हैलीकॉप्टर से प्रथम बटालियन हैलीपेड पहुंचे। दोपहर पौने 1 बजे हैलीपेड पर भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा भी मुख्यमंत्री के स्वागत में पहुंचे थे। इस दौरान जब सीएम सिक्युरिटी ने महेश वर्मा को हैलीकॉप्टर सुरक्षा घेरे के भीतर नहीं जाने दिया तो जिलाध्यक्ष नाराज हो सिक्योरिटी से तू तू मैं मैं करने लगे।
समझाइश देने वाले भी चटखारे ले सुना रहे किस्सा
संगठन से ही कुछ लोगों ने समझाइश देते हुए मामले का पटाक्षेप किया। कार्यक्रम से वापसी के दौरान जब सीएम लगभग पौने 2 बजे हैलीपेड वापसी के लिए पहुंचे तो भाजपा जिलाध्यक्ष की हैलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा बलवती हो गई नतीजतन उन्होंने जब “डी” में घुसने का प्रयास किया तो सिक्योरिटी अफसर ने उन्हें फिर रोक दिया। जिलाध्यक्ष ने तत्काल वहां मौजूद सांसद दुर्ग विजय बघेल को सारी आपबीती सुनाई नतीजतन सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष को हैलीकॉप्टर में घूमाने का रिक्वेस्ट किया। उन्होंने कहा कि रायपुर जाकर जिलाध्यक्ष महेश वर्मा उतर जाएंगे।
सीएम के “हां” कहते ही खुश हुए जिलाध्यक्ष
गौरतलब हो कि कल ही रायपुर में विधायक दल की बैठक में पहुंचने सीएम लेट हो रहे थे नतीजतन उन्होंने जिलाध्यक्ष महेश वर्मा को हैलीकॉप्टर में रायपुर तक बैठाने की सहमति दे दी। सीएम की हां होते ही जहां जिलाध्यक्ष की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कहानी अभी बाकी है दोस्त….
वहीं रायपुर पहुंच सीएम तत्काल हैलीपेड से बैठक के लिए निकल गए, सिक्योरिटी अफसर भी सीएम सुरक्षा में चले गए, बचे रहें तो केवल जिलाध्यक्ष महेश वर्मा। आनन फानन उन्होंने भिलाई में ड्राइवर को तत्काल रायपुर गाड़ी लाने कहा। चिलचिलाती तेज धूप और हैलीपेड का बड़ा मैदान…! जिलाध्यक्ष पैदल जाएं तो जाएं कहां…?
सवा घंटे मैदान में टहलने के बाद जिलाध्यक्ष की गाड़ी पहुंची और वो शाम 4 बजे भिलाई लौटे। इस बीच पूरे मामले पर नजर गड़ाए संगठन के दूसरे नेता बीच बीच में मजा लेने और कहानी का क्लायमेक्स बनाने जिलाध्यक्ष महेश वर्मा को फोन कर हवाई यात्रा कैसी रही, इसका भेद भी जानने के सफल प्रयास में लगे रहे। तब से लेकर अब तक यह वाकिया संगठन के वार्ड, बूथ स्तर से लेकर निगम पार्षदों से होता हुआ लोगों के बीच पूरे मिर्च मसाले के साथ परोसा मिला और भाजपा के जिलाध्यक्ष की फजीहत और हवाई उड़ान उन्हें हंसी का पात्र बना गई है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई और चर्चा का विषय बनी इस वायरल किस्से के संबंध में जिलाध्यक्ष श्री वर्मा से टेलीफोनिक संपर्क का प्रयास विफल ही रहा मगर भाजपा के स्थानीय नेता भी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से खुद को रोक पाने सफल जरूर रहे मगर उनकी कुटिल मुस्कान इस किस्से से उनके सरोकार की दास्तां बयां करती जान पड़ती है।