सीजी भास्कर, 28 जून। दुर्ग जिले के रिसाली में पशु क्रूरता के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बेजुबान मासूम कुत्ते के पिल्ले के साथ हुई बर्बरता का वीडियो और खबर वायरल होने के बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है। घटना सामने आने के बाद पशु प्रेमी और हिन्दू युवा मंच ने नेवई थाना में आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।हिन्दू युवा मंच रिसाली अध्यक्ष कृष्णा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक आसामाजिक युवक द्वारा रिसाली हिंद नगर राजेंद्र प्रसाद आईटीआई के सामने कुत्ते के बच्चे को बेरहमी से मारा। संगठन ने नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला से चर्चा कर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामल दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।
आपको बता दें कि रिसाली में एक युवक ने कुत्ते के पिल्ले के साथ क्रूरता करते देखा गया था। युवक ने पहले तो उसे मारा फिर उठा कर नाली में फेंक दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। 22, जून की सुबह 5 बजे के आस पास की इस घटना की फुटेज में देखा गया कि युवक पिल्ले को बर्बरतापूर्वक गले से पकड़ कर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वो मासूम पिल्ला कही नजर नहीं आया। आरोपी की पहचान आकाश चौधरी और उसके पिता चिरंजीवी चौधरी के रूप में हुई जो कि रिसाली गांव में राजेंद्र प्रसाद आईटीआई के समीप का निवासी हैं। उनके खिलाफ धारा 294, 427, 428, 34 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई है।