सीजी भास्कर, 14 नवंबर। बिहार चुनाव 2025 (Bihar Election Latest Updates) की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है। रुझानों में एनडीए ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर ली है। कई सीटों पर बढ़त हर राउंड में बदल रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज फिलहाल फर्श पर है।
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Latest Updates) के नतीजे के अब तक के रुझानों में एनडीए ने “160 पार” का आंकड़ा हासिल कर लिया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 121 है, और एनडीए इससे कहीं ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ, महागठबंधन अपने पिछले प्रदर्शन से भी पिछड़ गया है।
सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई और पोस्टल बैलेट ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त मिल गई। करीब 10:30 बजे तक के रुझानों के हिसाब से अगर बात करें तो बीजेपी 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है और जेडीयू बड़े भाई की भूमिका से खिसकती नजर आ रही है।
पिछले चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी रही आरजेडी इस बार पिछड़ गई है और इनके बढ़त का आंकड़ा 50 से नीचे खिसक गया। साथी कांग्रेस भी कमजोर कड़ी के रूप में नजर आ रही है। हालांकि यह सब शुरुआती रुझान हैं, और काउंटिंग आगे बढ़ने के साथ तस्वीर बदल भी सकती है।
