सीजी भास्कर, 30 जनवरी। औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड फौजी नगर में एसबीआई से निकल रही कार को एक बाईकर ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारी और मौके से भाग निकला। वार्ड-23 अवंती बाई स्कूल, कर्मा मंदिर घासीदास नगर निवासी मुकेश साहू (35 वर्ष) ने बाइकर के खिलाफ जामुल थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार पेशे से टैक्सी ड्राइवर मुकेश अपनी कार स्विफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 04 पीजी 4518 से फौजी नगर स्टेट बैंक चौक से घासीदास नगर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान चौक के पास धीमी गति से कार को मोड़ रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीसी 3017 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार के बाएं तरफ ठोकर मार दी जिससे कार के दोनों दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। मोटर सायकल चालक वाहन को ठोकर मारकर वहां से भाग गया।
