दिल्ली , 09 अप्रैल 2025 :
Delhi Fish Shop Controversy: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि दक्षिण-पूर्व दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में मछली और मांस की दुकानें बंद कराई जा रही हैं. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता मंदिर के पास होने की वजह से मछली बाजार के दुकानदारों को धमका रहे हैं. मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, “भगवा ब्रिगेड के बीजेपी गुंडे सीआर पार्क में मछली खाने वाले बंगालियों को परेशान कर रहे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि 60 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ.”
वीडियो में क्या है?
महुआ मोइत्रा के शेयर किए वीडियो में एक शख्स, जो भगवा कपड़े पहने है, कहता है, “मंदिर के पास मछली बाजार नहीं होना चाहिए. सनातन धर्म में किसी को काटना गलत है. यह कहना गलत है कि देवी को मांस चढ़ाया जाता है, शास्त्रों में ऐसा कोई सबूत नहीं है. मांस की दुकानें यहां सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं.” जवाब में एक दुकानदार कहता है, “यह मछली बाजार डीडीए ने दिया था.” फिर शख्स ने कहा, “हां, मुझे पता है. डीडीए अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता. हम उनकी गलतियों को ठीक करेंगे. सीआर पार्क एक अच्छा इलाका है, यहां विदेशी भी आते हैं, सब देख रहे हैं.”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बताया साजिश
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इसे “कुछ राजनीतिक स्वार्थी तत्वों की साजिश” करार देते हुए कहा कि यह वीडियो जानबूझकर सामुदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया गया लगता है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस से तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, “सीआर पार्क का मछली बाजार और वहां के व्यापारी लंबे समय से इस इलाके का हिस्सा हैं और मंदिरों की पवित्रता का पूरा सम्मान करते हुए अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की झूठी अफवाहें फैलाना या जानबूझकर विवाद खड़ा करना निंदनीय है. मैं पुलिस से अपील करता हूं कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
महुआ मोइत्रा ने दिया ये जवाब
महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी के गुंडों को वीडियो में देखा गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बारे में दिल्ली पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं जारी किया है. आगे की जांच और कार्रवाई का इंतजार है.