सीजी भास्कर, 25 नवंबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (BSP Free Medical Camp) द्वारा 22 नवंबर को ग्राम करेला में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना, रोगों की समय रहते पहचान करना, परामर्श देना और जरूरतमंदों तक निःशुल्क दवाइयां पहुंचाना था।
शिविर में बीएसपी (BSP Free Medical Camp) की ओर से डॉक्टर प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट मनीष कुमार देशमुख, नर्सिंग स्टाफ तृप्ति कुमारी, बुधेलाल तथा पंजीयन सहायक राकेश कुमार शामिल हुए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय की टीम सीएचओ रेशमा गुप्ता और नर्सिंग स्टाफ ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
दिनभर चलने वाले इस शिविर में कुल 76 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 26 पुरुष, 42 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल थे। सभी लाभार्थियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। ग्रामीणों ने इस शिविर को सराहते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में ऐसे शिविर बड़ी सहायता साबित होते हैं, क्योंकि कई बार स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध नहीं हो पातीं।
बीएसपी–सीएसआर विभाग ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य को मजबूत करना उनका निरंतर लक्ष्य है, और आगे भी ऐसे शिविरों (Rural Healthcare) का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे जरूरतमंद लोगों तक समय पर उपचार पहुंच सके।
