सीजी भास्कर, 7 अक्टूबर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के महमंद गांव में सोमवार को आवारा सांड ने तांडव मचाया। इस (Bull Attack) में पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक आटो ड्राइवर की जान चली गई। घायलों में युसुफ खान भी शामिल था, जिसे स्वजन पहले सिम्स और फिर अपोलो अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि महमंद में आवारा सांड बीते पांच दिनों से लगातार लोगों पर हमला कर रहा था। इस दौरान 25 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। सोमवार सुबह से ही यह सांड बेकाबू होकर गांव में घूमता रहा और एक-एक कर पांच लोगों को घायल कर दिया। इस (Bull Attack) के चलते पूरे गांव में दहशत फैल गई।
बिलासपुर जिले के महमंद गांव के आटो ड्राइवर युसुफ खान की हालत गंभीर होने पर उसे पहले सिम्स और फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने सिरगिट्टी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गांववालों ने सरपंच की मदद से सांड पकड़ा
गांव में फैले आतंक को खत्म करने के लिए सरपंच विक्की निर्मलकर ने ग्रामीणों माधव और लक्की के साथ मिलकर कार्रवाई की। बड़ी मशक्कत के बाद रस्सी डालकर सांड को काबू में किया गया और गोठान भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस (Bull Attack) की जांच कर रही है।