13 मई 2025 :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 मई को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. ऑपरेशन सिंदूर के स्थगित होने के मद्देनजर यह दौरा अहम माना जा रहा है. पीएम के इस दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी है.
सीएम ने लिखा- भारतीय सशस्त्र बलों का पराक्रम, प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा भारत की शांति और संप्रभुता का आधार है. आज आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय वायु सेना के वीरों के मध्य उपस्थिति और उनसे संवाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साहसिक संकल्प के प्रति 140 करोड़ देश वासियों का अभिनंदन है. आज पूरा देश वायु सैनिकों के शौर्य और वीरता का वंदन, उनके राष्ट्ररक्षा के संकल्प को नमन कर रहा है. हर भारतीय को अपनी पराक्रमी सेनाओं पर अपार गर्व है. जय हिंद की सेना!
पीएम के दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारत के शौर्य को नमन! जय हिंद!
जवानों से पीएम ने की बातचीच
बता दें आदमपुर एयरबेस (पंजाब) पर भारतीय वायुसेना के मिग-29 का बेस हैं. यहां की स्क्वाड्रन को ब्लैक आर्चर के नाम से जाना जाता है. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर बेस गए. वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की.
जानकारी के अनुसार सुबह 7:15 के आसपास पीएम मोदी दिल्ली से आदमपुर के लिए रवाना हुआ. लगभग डेढ़ घंटे के आसपास आदमपुर एयरबेस पर मौजूद रहे. उसके बाद दिल्ली वापस आए. बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पीएम मोदी गए थे. प्रधानमंत्री आवास से एयरपोर्ट तक कोई रूट नहीं लगाया गया था.