सीजी भास्कर, 19 सितंबर। रायपुर रेंज में IG अमरेश मिश्रा के निर्देश में ऑपरेशन निश्चय चलाया गया है, जो नशे और अपराध के खिलाफ है। (Police Raid in Chhattisgarh)
रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जैसे 5 जिलों की पुलिस ने करीब 381 जगह रेड की कार्रवाई की।
इस दौरान अलग-अलग मामलों में करीब 90 लोगों के ठिकानों पर जांच की गई है। (Police Raid in Chhattisgarh)
पुलिस के मुताबिक, इस अभियान में करीब 800 पुलिसकर्मी लगे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशे का सामान भी मिला है।
ऑपरेशन “NISCHAY” का फुल फॉर्म
“N.I.S.C.H.A.Y-Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society” मतलब नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच, दमनात्मक कार्रवाई, अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई, युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य प्रदान करना रखा गया है।
नारकोटिक्स एक्ट
कुल प्रकरण : 33 गिरफ्तार आरोपी 33
35 जब्ती : 72.420 किग्रा गांजा + 600 ग्राम अफीमअन्य : 50 ट्रामाडोल कैप्सूल व 20 टैबलेट
आबकारी एक्ट
कुल प्रकरण : 98 गिरफ्तार आरोपी : 98
जब्ती (जिलावार) रायपुर में 929 लीटर, महासमुंद में 280 लीटर, बलौदाबाजार में 215 लीटर, धमतरी में 17 लीटर, गरियाबंद में 283 लीटर सहित कुल : लगभग 1,724 लीटर अवैध शराब
आर्म्स एक्ट
कुल प्रकरण : 12 आरोपी : 12
जब्त हथियार : 12 नग,
वारंट तामिली
गिरफ्तारी वारंट : 20 स्थायी,
वारंट : 255
अन्य कार्रवाई
प्रतिबंधात्मक प्रकरण : 82
सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन/पिलाने पर : 4 प्रकरण
सट्टा प्रकरण : 2, जब्त राशि ₹1100
संदिग्धों की चेकिंग/आरोपी परेड : 91 व्यक्ति