सीजी भास्कर, 04 नवंबर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC Medicine Alert) ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित हो रही एक दवा के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह कार्रवाई रायपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना से मिली शिकायत के बाद की गई है।
जानकारी के अनुसार, केंद्र ने मेटफॉर्मिन 500mg + ग्लाइमपिराइड 2mg सस्टेन्ड रिलीज टैबलेट के एक बैच के संबंध में गुणवत्ता समस्या की शिकायत की थी। स्वास्थ्य केंद्र के पत्र में बताया गया कि टैबलेट्स स्ट्रिप से निकालने पर टूट जा रही थीं, जिससे उनकी गुणवत्ता पर संदेह उत्पन्न हुआ।
इस शिकायत के बाद CGMSC (CGMSC Medicine Alert) ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए इस दवा की वितरण और उपयोग दोनों पर रोक लगा दी है। साथ ही, जिन अस्पतालों या गोदामों में यह बैच उपलब्ध है, उन्हें दवा को वापस भेजने के आदेश दिए गए हैं ताकि आगे जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
कॉरपोरेशन ने स्पष्ट किया कि राज्य के अस्पतालों में केवल उच्च गुणवत्ता और प्रमाणित दवाएं ही मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए CGMSC (CGMSC Medicine Alert) द्वारा नियमित रूप से बैच-स्तर पर दवाओं की गुणवत्ता जांच कराई जाती है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दवा की जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय किया जाएगा कि संबंधित कंपनी या सप्लायर पर क्या कार्रवाई की जाए।
यह कदम राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की गुणवत्ता को लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
