शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को DSP पद पर नियुक्ति
छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग (Chhattisgarh Cabinet Decisions) में सबसे भावुक फैसला उस वीरता को सम्मान देने का रहा, जिसमें सुकमा में नक्सल अभियान के दौरान शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। यह निर्णय न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पुलिस बल के मनोबल के लिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है।
सौर ऊर्जा नीति में बड़े बदलाव, अब 2030 तक लागू रहेगी
बैठक में दूसरा अहम फैसला राज्य की Solar Energy Policy (Chhattisgarh Cabinet Decisions) से जुड़ा रहा। अब यह संशोधित नीति वर्ष 2030 तक लागू रहेगी या जब तक नई नीति जारी नहीं होती।
- उद्योगों को प्राथमिकता का दर्जा: सौर ऊर्जा परियोजनाओं को औद्योगिक नीति के तहत प्राथमिकता उद्योग का दर्जा दिया गया।
- निवेशकों को प्रोत्साहन: इसमें ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर सहायता, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क और स्टाम्प शुल्क में छूट जैसे लाभ शामिल हैं।
- विशेष लाभ: अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को जमीन के प्रीमियम में रियायत दी जाएगी। वहीं दिव्यांगों को रोजगार देने वाली इकाइयों को अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा।
- बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए स्पेशल पैकेज: मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स को आकर्षित करने के लिए अलग से विशेष पैकेज की व्यवस्था की गई है।
लोक सेवा आयोग को नया अध्यक्ष मिला
कैबिनेट ने सुश्री रीता शांडिल्य की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह अब लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष (Chhattisgarh Cabinet Decisions) होंगी। फिलहाल वे कार्यकारी अध्यक्ष और सदस्य के रूप में दायित्व निभा रही थीं।
वरिष्ठ मीडिया कर्मियों की पेंशन दोगुनी
राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि में भी बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां सेवानिवृत्त पत्रकारों को 10 हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाती थी, वहीं अब इसे 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह घोषणा बजट 2025-26 में की गई थी, और अब कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है।