सीजी भास्कर, 06 सितंबर। हरियाणवी फिल्मों और देहाती सिनेमा में पहचान बनाने वाले एक्टर उत्तम कुमार पर एक 25 वर्षीय अभिनेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि अभिनेता ने शादी और फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण (Cinema Rape Case) किया।
इस मामले में गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में केस दर्ज हुआ था।
हालांकि, जांच में अपराध साबित न होने पर पुलिस ने न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। अब यह विवाद तब सुर्खियों में आ गया जब पीड़िता ने लखनऊ में CM आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की।
आत्मदाह की कोशिश नाकाम
पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12:40 बजे पीड़िता भावना रानी उर्फ भव्या (उम्र 25 वर्ष, निवासी हापुड़) टैगो-3 चौराहे के पास अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने जा रही थी।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोककर थाने पहुंचाया। इस दौरान उसकी बड़ी बहन और चार वर्षीय बच्चा भी साथ थे।
कानूनी पचड़े में फंसे एक्टर
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, भावना रानी और उत्तम कुमार की जान-पहचान फिल्मों के दौरान हुई थी। 2024 में पीड़िता(Cinema Rape Case) ने गाज़ियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन विवेचना के दौरान आरोप साबित नहीं हुए।
फिलहाल, पुलिस ने गाज़ियाबाद पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।कौन हैं उत्तम कुमार?
उत्तम कुमार (पूरा नाम Uttam Kumar) हरियाणवी और देहाती फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और गायक हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1973 को गाज़ियाबाद के लोनी इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में हुआ।
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग कोर्स करने के बाद उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों में काम शुरू किया और “धाकड़ छोरा” फिल्म से लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा, वे अपने देसी गानों के लिए भी मशहूर हैं।




