बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ा कदम
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच CM Mohan Relief to Chhattisgarh (सीएम मोहन द्वारा छत्तीसगढ़ को राहत) के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल एक्शन लेते हुए 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और राहत सामग्री से भरी ट्रेन रवाना की है।
पड़ोसी राज्य के साथ कंधे से कंधा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा दायित्व है। उन्होंने साफ किया कि मध्यप्रदेश हर संकट में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा रहेगा।
सीएम ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस भावना के अनुरूप है, जिसमें सभी राज्य सरकारों को मिलकर आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़ा रहने की बात कही गई है।
किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी
बाढ़ की स्थिति का पता चलते ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ को त्वरित सहायता दी जाए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए 5 करोड़ रुपये सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए गए हैं।
ट्रेन के जरिए राहत सामग्री
आर्थिक मदद के साथ-साथ Relief Material Train (राहत सामग्री ट्रेन) भी रवाना की गई है। इसमें ज़रूरी वस्तुएं, खाने-पीने का सामान और दवाइयाँ भेजी गई हैं।
सीएम यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता मिले और उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
हर परिस्थिति में साथ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सदैव छत्तीसगढ़ के साथ है। सरकार लगातार हालात की निगरानी कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश हर संभव मदद करेगा।