सीजी भास्कर, 23 सितम्बर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय राय गांव की 36 वर्षीय पूनम देवी पर कोबरा सांप ने रात में सोते समय हमला कर दिया। सांप रोशनदान से कमरे के अंदर घुसा और उनकी गर्दन पर डंस मार दिया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले में Cobra Snake Bite Incident (कोबरा सांप का हमला) का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
मौत से पहले दिखाई अदम्य साहस
हमले के बाद भी पूनम देवी ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने सांप को अपने हाथों से दबोच लिया और एक बोरे में डालकर बांध दिया। यही नहीं, उन्होंने अपनी बेटी से एक और बोरी मंगवाई और कोबरा को पूरी तरह उसमें बंद कर दिया। Cobra Snake Bite Incident (कोबरा बाइट केस) के दौरान उनकी बहादुरी देखकर गांव के लोग हैरान रह गए।
जहर फैलने से बिगड़ी हालत
हालांकि सांप को पकड़ने के दौरान जहर तेजी से उनके शरीर में फैल गया। परिजन तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पूनम देवी दो बच्चों की मां थीं और उनका परिवार अब गहरे सदमे में है।
गांव में बहादुरी की चर्चा
गांव के लोग पूनम देवी की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जिस हिम्मत से Cobra Snake Bite Incident (कोबरा सांप हमला) का सामना किया, वह सच में काबिले-तारीफ है। लोग उनकी मिलनसार और मेहनती प्रवृत्ति को याद कर भावुक हो रहे हैं।
Cobra Snake Bite Incident : पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बनकर सामने आई है।