सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर। महागठबंधन में सीट बंटवारे की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस अब अपने उम्मीदवारों के चयन (Congress Candidate Selection) को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। पार्टी की कोशिश है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो या तीन आवेदकों पर विचार चल रहा था, उनमें से अब एक नाम को फाइनल कर दिया जाए। शुक्रवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक में इस पर लंबी चर्चा हुई।
बैठक में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और अन्य वरिष्ठ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Congress Candidate Selection) के माध्यम से जुड़े। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और देर रात आठ बजे तक चली। सूत्रों के अनुसार, जिन विधानसभा सीटों से पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है, वहां से आए आवेदनों की एक-एक कर समीक्षा की गई। नेताओं ने प्रत्येक नाम पर गहन विचार-विमर्श किया और लगभग 36 उम्मीदवारों के नामों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें पार्टी का सिंबल मिलने की पूरी संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि आज की बैठक में कांग्रेस ने उन पांच सीटों पर भी मंथन (Congress Candidate Selection) किया, जहां पार्टी के वर्तमान विधायक हैं — बक्सर, महाराजगंज, राजापाकड़, भागलपुर और मुजफ्फरपुर। हालांकि इन विधायकों के कामकाज से पार्टी संतुष्ट नहीं है, फिर भी संभावना जताई जा रही है कि पुराने उम्मीदवारों को ही मौका दिया जा सकता है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के भीतर सीटों का बंटवारा अगले एक-दो दिनों में तय हो जाएगा। सीटों की घोषणा के बाद पार्टी अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करेगी। वहीं, दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा 15 अक्टूबर के बाद की जाएगी। पार्टी की रणनीति है कि हर क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखकर उम्मीदवार तय किए जाएं ताकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन हो सके।