सीजी भास्कर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक और भागवताचार्य 31 वर्षीय कृष्ण शुभम महाराज की सोमवार को कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में मौत (Death in Moving Train) हो गई। घटना उस समय हुई जब वे सुबह अपने बर्थ से उठकर ट्रेन के शौचालय की ओर जा रहे थे। अचानक बेसुध होकर गिर पड़ने के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता नहीं मिल सकी और ट्रेन के चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से उनके अनुयायियों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कथावाचक कृष्ण शुभम महाराज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के निवासी थे और पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन देने जा रहे थे। वे 11 जनवरी की शाम 5:50 बजे ट्रेन संख्या 18029 एलटीटी–शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उनके साथ सेवादार इंद्रजीत तिवारी भी यात्रा कर रहा था।
सोमवार सुबह जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन पार कर चुकी थी, तभी वे शौचालय की ओर बढ़े। शौचालय का दरवाजा खोलने से पहले ही वे उसके सामने गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत और सीने में तेज दर्द की शिकायत होने लगी। सेवादार द्वारा तत्काल ट्रेन में मौजूद टीटीई को सूचना दी गई, जिसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए आपात चिकित्सा सहायता मांगी गई।
रेलवे प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर स्टेशन पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई थी, लेकिन जब तक ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची, तब तक चलती ट्रेन में मौत (Death in Moving Train) हो चुकी थी। स्ट्रेचर के माध्यम से उन्हें नीचे उतारकर रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद चक्रधरपुर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को रेलवे अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। सेवादार ने बताया कि कथावाचक को पूर्व से ही सांस संबंधी समस्या थी। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और स्वजन सड़क मार्ग से चक्रधरपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दुखद घटना ने एक बार फिर चलती ट्रेन में मौत (Death in Moving Train) जैसी घटनाओं को लेकर स्वास्थ्य सतर्कता की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


