सीजी भास्कर 13 नवम्बर Delhi Blast Suspect Arrested: संदिग्ध फहीम की गिरफ्तारी ने खोला बड़ा राज़
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास हुए धमाके (Delhi Blast) के बाद जांच एजेंसियों को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। फरीदाबाद पुलिस ने लाल EcoSport कार (EcoSport Car) पार्क करने वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस शख्स की पहचान फहीम के रूप में हुई है, जो मुख्य आरोपी उमर का नज़दीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है।
जांच में पता चला है कि धमाके से ठीक पहले यह कार कई इलाकों में घूमी थी और आखिर में हरियाणा के खण्डवाली गांव में पार्क की गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर वाहन को कब्जे में ले लिया है और फहीम से लंबी पूछताछ जारी है।
Delhi Blast Suspect Arrested: लाल EcoSport कार और i20 से जुड़ी कड़ी
धमाके के दिन उमर i20 कार (i20 Car) में सवार था और उसने इसी गाड़ी का इस्तेमाल ब्लास्ट के लिए किया था। जांच में यह भी सामने आया कि लाल EcoSport Car उसी नेटवर्क का हिस्सा थी। ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों गाड़ियों के रूट ट्रैक किए और हरियाणा से लेकर यूपी तक हाई अलर्ट जारी किया गया।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इन दोनों कारों का रजिस्ट्रेशन एक ही व्यक्ति देवेंद्र के नाम पर है। इससे शक और गहरा गया है कि यह पूरा मॉड्यूल योजनाबद्ध तरीके से तीन कार बम धमाकों (Car Bomb Module) की साजिश रच रहा था।
Delhi Blast Suspect Arrested: तीसरी Brezza कार की भी बरामदगी
जांच एजेंसियों ने अब तीसरी कार — Brezza (Brezza Car) — को भी बरामद कर लिया है। यह वही गाड़ी थी जिसकी तलाश पिछले तीन दिनों से चल रही थी। अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों कारों का इस्तेमाल दिल्ली और एनसीआर में एक के बाद एक धमाके करने की योजना के तहत किया जाना था।
हालांकि, जांच एजेंसियों की सतर्कता के चलते यह नेटवर्क (Terror Network) समय रहते पकड़ में आ गया। बावजूद इसके, उमर अपने मकसद में आंशिक रूप से कामयाब रहा और धमाका करने में सफल हो गया।
Delhi Blast Suspect Arrested: रिश्तों के जाल में छिपी साजिश
फहीम और उमर के रिश्ते ने जांच को नई दिशा दे दी है। दोनों के बीच हाल ही में कई बार कॉल डिटेल्स में बातचीत सामने आई है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या फहीम को इस हमले की जानकारी थी या वह सिर्फ कार छिपाने में मदद कर रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों ने उसके घर और मोबाइल डेटा को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल फहीम (Faheem Suspect) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और उसके संबंध अन्य मॉड्यूल सदस्यों से जोड़े जा रहे हैं।
Delhi Blast Suspect Arrested: जांच में खुलासे की उम्मीद
एजेंसियों को उम्मीद है कि फहीम से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आएंगी, जो उमर के नेटवर्क को पूरी तरह बेनकाब कर सकती हैं। इस बीच दिल्ली और हरियाणा दोनों जगहों पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
