30 अप्रैल 2025 :
Manoj Jarange Patil on Maratha Reservation: मराठा आरक्षण आंदोलन के प्रमुख चेहरे मनोज जरांगे-पाटील ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने 29 अगस्त 2025 से मुंबई में आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है.
मीडिया से बात करते हुए मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि सरकार ने बार-बार मराठा समाज से वादाखिलाफी की है. पिछली बार आंदोलन के दौरान सरकार ने चार मांगों को तुरंत मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी किसी मांग पर अमल नहीं हुआ.
‘शांतिपूर्ण आंदोलन से नहीं मिलेगा न्याय’- मनोज जरांगे पाटील
मनोज जरांगे ने साफ कहा कि अब पीछे हटने का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि आंदोलन की अगली रणनीति 1 अगस्त को घोषित की जाएगी. साथ ही समाज से अपील की कि वे 28 अगस्त तक सभी काम निपटा लें और पूरी ताकत से आंदोलन में साथ आएं.
मनोज जरांगे पाटील का कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन के बिना समाज को न्याय नहीं मिलेगा. यह अनशन आजाद मैदान या मंत्रालय के सामने किया जाएगा.
सीएम फडणवीस पर साधा निशाना
मनोज पाटील ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नेता छगन भुजबल पर भी निशाना साधा. जरांगे ने कहा कि सत्ता कभी भी पलट सकती है, इसलिए घमंड में न रहें. उन्होंने मांग की कि मराठा और कुणबी समाज के लिए एक समान प्रमाणपत्र जारी किए जाएं और गजेट नोटिफिकेशन के जरिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाए.
‘बच्चों के भविष्य के लिए कर रहे संघर्ष’
मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि वह यह संघर्ष समाज के बच्चों के भविष्य के लिए कर रहे हैं. उन्होंने समाज से भावनात्मक अपील की कि वे नाराज़ न हों और मजबूती से उनके साथ खड़े रहें. उनका दावा है कि मराठा समाज के सात करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं.