सीजी भास्कर, 05 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में वाहन पर रख डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत गाड़ी में डीजे रख बजाने के लिए ले जा रहे डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जब्त किया है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बावजूद धुमाल/डीजे वालों की मनमानी पर सख्त कार्यवाही के सख्त निर्देश हैं। कल मिलन चैक केम्प 2 एवं तीन दर्शन मंदिर के पास केम्प 1 भिलाई में वाहन मेटाडोर क्रमांक सीजी 22 एजी 2554 एवं सीजी 04 जेडी 7342 को पकड़ा गया है। जिसमें वाहन चालक विष्णु निषाद पिता राधेश्याम निषाद (28 वर्ष) निवासी भटगांव जेवरा सिरसा चौकी एवं वाहन चालक ईश्वर निषाद पिता गणेश राम निषाद (28 वर्ष) निवासी ग्राम दादर चरोदा थाना भिलाई-3 ने उक्त वाहन में धुमाल सेटअप वाहन से बाहर निकला हुआ ले जा रहे थे। भार लदान करने के लिए दिये गये लम्बाई, चौड़ाई और उंचाई के संबंध में भी उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन पाया गया है। इनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अधीनियम के तहत धारा 194(1)(क) में कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया है।