सीजी भास्कर, 03 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा वनमंडल के अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 और 2022 के बोनस भुगतान में अनियमितता के आरोप में भारतीय वन सेवा (भा.व.से.) के 2015 बैच के अधिकारी एवं वनमंडलाधिकारी (DFO) अशोक कुमार पटेल को निलंबित (DFO Suspended) कर दिया गया है।
राज्य शासन ने प्रारंभिक जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के तहत यह कार्रवाई की है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव डी.आर. चंद्रवंशी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी (DFO Suspended) किया गया है।
जांच के दौरान यह सामने आया कि तेंदूपत्ता बोनस भुगतान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई थीं, जिससे स्थानीय संग्राहकों को नुकसान हुआ। इन वित्तीय अनियमितताओं में डीएफओ की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबन (DFO Suspended) का निर्णय लिया।
अब इस मामले की विस्तृत जांच होगी, जिसमें अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार या वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।