सीजी भास्कर, 24 नवंबर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। (Dharmendra Death News) न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, उन्होंने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। जानकारी मिलते ही घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। वहीं, विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।
धर्मेंद्र के घर पहुंची एंबुलेंस के बाद इलाके में भीड़ बढ़ने लगी, जिसे देखते हुए पुलिस ने चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी। अंदर केवल परिवार और बेहद करीबी लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। मुंबई पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी की संयुक्त टीम मौके पर तैनात है।
Dharmendra Death News 12 नवंबर को हॉस्पिटल से हुए थे डिस्चार्ज
दिग्गज अभिनेता को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों की स्पेशल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। 11 नवंबर की सुबह सोशल मीडिया पर उनकी मौत की फर्जी खबर फैली थी,
जिसके बाद बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने नाराज़गी जाहिर की थी और लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की थी। फिलहाल परिवार ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है।
