सीजी भास्कर 16 जनवरी Dhurandhr 2 Release Date: रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई थी। रिलीज के कई हफ्तों बाद भी फिल्म की चर्चा थमी नहीं, ऐसे में दर्शकों की निगाहें इसके दूसरे पार्ट ‘धुरंधर 2’ पर टिकी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर क्यों उठे पोस्टपोन के सवाल
‘धुरंधर’ के साथ ही इसके सीक्वल की रिलीज डेट 19 मार्च घोषित कर दी गई थी। हालांकि, इसी दिन एक बड़ी साउथ फिल्म की रिलीज की चर्चा सामने आते ही सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि कहीं मेकर्स ‘धुरंधर 2’ की रिलीज टाल तो नहीं देंगे।
डायरेक्टर आदित्य धर का साफ संदेश
इन अटकलों के बीच फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने खुद सामने आकर स्थिति साफ कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस की पोस्ट साझा करते हुए 19 मार्च की रिलीज डेट दोहराई और साफ कर दिया कि फिल्म तय समय पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फैंस से संवाद में दिया भरोसा
एक फैन को जवाब देते हुए आदित्य धर ने लिखा, “बहुत प्यारा संदेश है, शुक्रिया… 19 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं।” उनके इस जवाब के बाद यह स्पष्ट हो गया कि पोस्टपोन की खबरें केवल अफवाह थीं।
अक्षय खन्ना की वापसी ने बढ़ाया उत्साह
पहले पार्ट के अंत में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की मौत दिखाई गई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह सीक्वल में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे पार्ट में उनके किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जा सकती है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
क्लैश के बावजूद मेकर्स का भरोसा
फिल्म का उसी दिन दूसरी बड़ी रिलीज से टकराव तय है, इसके बावजूद मेकर्स अपने कंटेंट और कहानी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्री में चर्चा है कि ‘धुरंधर 2’ एक बार फिर दमदार कहानी और किरदारों के दम पर दर्शकों को बांधने वाली है।
फाइनल काउंटडाउन शुरू
अब जब डायरेक्टर की तरफ से कन्फर्मेशन आ चुका है, तो साफ है कि 19 मार्च को सिनेमाघरों में ‘धुरंधर 2’ का मुकाबला दर्शकों की उम्मीदों से होने वाला है। फैंस के लिए इंतजार की घड़ियां अब और दिलचस्प हो गई हैं।


