सीजी भास्कर, 06 दिसंबर। बैकुंठ धाम के पास मोमोस खाने गई लड़की और उसकी सहेली को अन्य लड़कियों ने भला बुरा कह दिया। लड़की ने जब रोते हुए मां से शिकायत की तो निगम की सफाई कर्मचारी 32 वर्षीया सोनू गायकवाड मिलन चौक स्थित रोशनी साव के घर उसकी खबर लेने पहुंची थी। वह बात कर ही रही थी तभी रोशनी का भाई राज साव बांस के डंडे से लड़कियों से मारपीट करने लगा। कल शाम हुए इस विवाद में छावनी पुलिस ने आरोपी राज साव के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
छावनी पुलिस ने बताया कि अशोक किराना स्टोर्स के पास बैकुण्ठधाम केम्प 2 भिलाई निवासी सोनू गायकवाड नगर निगम में सफाई काम करती हूं। कल शाम उसकी बेटी दुर्गा गायकवाड और उसकी सहेली संध्या साहू, सोना अहिरवार रोते हुए आए और उसे बताया कि बैकुण्ठधाम में वो लोग मोमोस खाने गये थे, जहां रोशनी साव व उसकी सहेली ने वाद विवाद किया हे। सोनू समझाने के लिए रोशनी साव के घर मिलन चौक के पास गई और रोशनी को समझा ही रही थी कि शाम 7:30 बजे उसका भाई राज साव बांस लेकर आया और गालियां देकर दुर्गा गायकवाड और उसकी सहेली संध्या साहू, सोना अहिरवार के साथ हाथ मुक्का व बांस से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। मारपीट से दुर्गा गायकवाड को सिर, संध्या साहू को सिर व पैर में तथा सोना अहिरवार के हाथ व होठ में चोट आई है।