सीजी भास्कर, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ में ACB–EOW की टीम ने शुक्रवार तड़के करीब 18 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है (DMF Scam)। यह कार्रवाई आबकारी विभाग और DMF से जुड़े वित्तीय गड़बड़ियों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई।
रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के घर और कार्यालय में जांच टीम ने दस्तावेज जब्त किए। अधिकारी डिजिटल रिकॉर्ड, फाइलें और वित्तीय लेनदेन से जुड़े कागजात की पड़ताल कर रहे हैं (DMF Scam)। इसके साथ ही कारोबारी व सप्लायर हरपाल अरोरा के ठिकानों पर भी तलाशी जारी है।
DMF Scam पशु चिकित्सक के घर छापेमारी
सरगुजा में ACB–EOW टीम ने पशु चिकित्सक डॉ. तनवीर अहमद और सप्लायर अमित अग्रवाल के घर पर छापा मारा। जांच टीम ने बैंक रिकॉर्ड, सप्लाई दस्तावेज और मोबाइल डेटा की जांच की (DMF Scam)। कोंडागांव और अंबिकापुर में भी कई जगह छानबीन की गई। टीम ने कई ठिकानों से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेजर बुक, टेंडर फाइलें और अन्य डिजिटल साक्ष्य सीज किए। ACB–EOW की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मामले में बड़े पैमाने पर फर्जी भुगतान और अनुमोदन की जांच की जा रही है।
