सीजी भास्कर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग(Durg Suicide News) जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा वार्ड क्रमांक-2 निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र कुमार सेन ने शुक्रवार सुबह ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। भूपेंद्र किराना दुकान चलाता था और बीते कुछ महीनों से डिप्रेशन में था।
रिश्ते टूटने के बाद तनाव में था युवक
परिजनों के अनुसार, भूपेंद्र की 6 महीने पहले सगाई(Durg Suicide News) टूटी थी। करीब डेढ़ महीने पहले दूसरा रिश्ता तय हुआ, लेकिन वह भी किसी कारणवश टूट गया। इसके बाद नए रिश्ते नहीं आने लगे, जिससे भूपेंद्र मानसिक तनाव में रहने लगा।
बाथरूम में खून से लथपथ मिला शव
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे भूपेंद्र घर के बाथरूम में गया और अंदर से दरवाजा बंद (Durg Suicide News) कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर परिवार को शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो भूपेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पारस ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा।
परिवार ने बताई परेशानी
भूपेंद्र अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह चुपचाप और उदास रहने लगा था। दुकान पर भी पहले जैसी रुचि नहीं ले रहा था। घरवालों ने कई बार उससे खुलकर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी परेशानी साझा नहीं की।