सीजी भास्कर, 30 सितंबर। प्रदेशभर के 192 निकायों में अब मंत्रालय और संचालनालय की तर्ज पर ई-ऑफिस सिस्टम (E-Office Implementation) से प्रशासनिक कार्य किए जाएंगे। 1 अक्टूबर से सभी निकायों में इस पर काम शुरू करना होगा। किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें आने पर तत्काल निकायों के आईटी विभाग से इसे दुरुस्त कराने को कहा गया है। फिलहाल निकायों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ई-ऑफिस (E-Office Implementation) को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कई अधिकारियों और कर्मचारियों की टेबल पर अभी तक न तो कम्प्यूटर (E-Office Implementation) लगा है और न ही स्कैनर। ऐसे में अधिकारियों-कर्मचारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि ई-आफिस सिस्टम (E-Office Implementation) के जरिए कैसे काम शुरू करेंगे। कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों का यहां तक कहना है कि यदि एक सप्ताह पहले ही कम्प्यूटर और स्कैनर मशीन लगा देते तो प्रैक्टिकल भी कर लेते, ताकि जिस से ई-ऑफिस सिस्टम (E-Office Implementation) को अमल में लाया जाएगा, उस दिन आसानी से कार्य संपादित कर सके।
यह बड़ा बदलाव रायपुर समेत छत्तीसगढ़ (E-Office Implementation) के 192 निकायों में लागू होगा। निकायों में ई-ऑफिस सिस्टम (E-Office Implementation) पर कामकाज शुरू होने से फाइलें गुम की शिकायतें नहीं आएंगी क्योंकि सारी फाइलें ई-ऑफिस से एक शाखा से दूसरी शाखा में रिङ्क्षग करेंगी। इससे पता चल जाएगा कि कौन सी फाइल किस अधिकारी के पास है और क्यों रुकी हुई है। सीएम सचिवालय ने भी सभी निकायों के अधिकारियों को हर हाल में अक्टूबर से ई-ऑफिस पर कामकाज संचालित करने को कहा है।
बता दें कि निकायों में ई-ऑफिस (E-Office Implementation) पर काम करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दो दौर की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में अधिकारियों-कर्मचारियों को ई-ऑफिस कैसे काम करता है, इस बारे में प्रैक्टिकल कराके भी दिखाया गया। ई-ऑफिस पर काम करने के दौरान आने वाली तकनीकी दिक्कतों को किस तरह से दूर करना है, इसके उपाय भी बताए गए।
एक नजर में
192 छत्तीसगढ़ में कुल निकाय
14 कुल नगर निगम
56 नगर पालिका परिषद
122 कुल नगर पंचायत