ग्लैमर से भरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बार एक ऐसा मोड़ आता है, जहां ऐसा लगता है कि सबकुछ छिन गया है और अब कुछ नहीं बता. ऐसे हालातों में खुद को संभालना और फिर से शुरुआत करना इतना आसान काम नहीं होता. फिर भी कुछ लोग हिम्मत दिखाते हैं और अपने लिए अलग रास्ता खोज लेते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी जितना ग्लैमर पर्दे पर दिखता है, उतनी ही राजनीति कई बार पर्दे के पीछे देखने को मिलती है. अफेयर्स, स्कैंडल्स ये सबकुछ इस दुनिया का हिस्सा है, और एक बार कोई इस दलदल में फंस जाए तो निकलना मुश्किल हो जाता है.
एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस ने भी खुद की पहचान बनाने के लिए भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था, कामयाबी भी हासिल की, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस का सबकुछ उनसे छिन गया और एक ही पल में वो अकेली पड़ गईं. इसके बाद किसी का सहारा मिला तो वो थे कान्हां जी और बस ये एक्ट्रेस उन्हीं की साधना की रंभ गईं और गुपचुप शादी रचाकर वृंदावन में बस गईं.
भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित की. प्रियंका भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं. उन्होंने कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया, और कई हिट फिल्में कीं. लेकिन फिर प्रियंका ने भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रितेश पांडे जैसे तमाम स्टार्स संग काम किया था. पर फेक MMS ने उनकी इमेज खराब कर दी. उनका उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ और इंडस्ट्री में भी काम नहीं मिल पाया, जिसके बाद उन्होंने कृष्ण भक्ति में खुद को लीन कर लिया. और अब प्रेमानंद जी महाराज की अनुयायी बन गईं. प्रियंका ने इंडस्ट्री को छोड़ अब कृष्ण की राह पकड़ ली है. उनकी पहले से भगवान में काफी आस्था थी. अब इसी को उन्होंने जिंदगी बना लिया.
गुपचुप तरीके से रचाई शादी
प्रियंका सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर भक्तिमय वीडियो-फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करके फैन्स को हैरान कर दिया. प्रियंका ने वेडिंग अपडेट देते हुए जिस अकाउंट के साथ कोलैब किया उसका नाम हरि सेवक है. ये उनके हसबैंड का इंस्टाग्राम अकाउंट है. एक्ट्रेस ने अब तक अपने पति की झलक नहीं दिखाई, लेकिन उनके हाथ को अपने हाथ में लेकर एक दिलचस्प तस्वीर जरूर शेयर की है. साथ ही प्रियंका फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.