सीजी भास्कर 29 सितम्बर Extortion Threat to Raunak Khatri: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र राजनीति से जुड़े बड़े नाम और पूर्व DUSU प्रेसिडेंट रौनक खत्री को 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है. यह धमकी व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से आई, जिसमें खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बताने वाले शख्स ने साफ लिखा – “बहुत हुई नेतागिरी, अब 5 करोड़ दो या मरने के लिए रहो तैयार।” इस धमकी भरे संदेश के बाद छात्र राजनीति और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है.
Extortion Threat to Raunak Khatri पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाला सिर्फ मैसेज भेजकर नहीं रुका, बल्कि व्हाट्सएप पर कई बार कॉल भी किए. इस पर रौनक खत्री ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए साइबर सेल की मदद से उस विदेशी नंबर की लोकेशन और IP Address ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जांच अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं प्रायः डराने और आर्थिक लाभ (Financial Extortion) के लिए की जाती हैं.
Extortion Threat to Raunak Khatri: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
मामला सामने आने के बाद पूर्व DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. उन्हें अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती दी गई और सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह संगठित गिरोह की हरकत लग रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Extortion Threat to Raunak Khatri से बढ़ी चिंता
छात्र राजनीति से जुड़े कई लोगों का मानना है कि यह घटना केवल एक व्यक्ति को धमकाने की नहीं, बल्कि समाज में भय का वातावरण बनाने की कोशिश है. Extortion Threat Case in Delhi ने यह भी साफ कर दिया है कि साइबर क्राइम और गैंगस्टर नेटवर्क मिलकर किस तरह लोगों को निशाना बना रहे हैं. यह घटना साइबर सुरक्षा और गैंगस्टर गतिविधियों के खिलाफ मजबूत कदम उठाने की ओर इशारा करती है.