सीजी भास्कर, 6 अगस्त 2025 : बिहार में मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर एनसीइआरटी की नकली किताबों के धंधे का पर्दाफाश किया। पीएन राय गली स्थित शंकर पुस्तक भंडार के मालिक के घर व गोदाम पर छापेमारी कर 40 लाख से अधिक की हजारों नकली किताबें जब्त की गई। इस दौरान दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ कर रैकेट के बारे में जानकारी ली जा रही है।
कोलकाता से आए एनसीइआरटी के लीगल अधिकारियों से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त इलाके में नकली किताबों की बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में एनसीइआरटी की नकली किताबें जब्त की गई। कोलकाता से आए कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जानकारी एकत्र की गई।
इसके बाद सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। फिर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। एनसीइआरटी और बीटीबीसी (बिहार टेक्स्ट बुक कारपोरेशन) की भी नकली किताबें मिली हैं। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली किताबों का धंधा कर रहे थे। ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।