सीजी भास्कर, 07 दिसंबर। परदेस से लेकर खलनायक जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि सुभाष घई की आज अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जैसे ही डायरेक्टर की तबीयत बिगड़ने की खबरें आईं सोशल मीडिया पर उनके तमाम फैंस भी चिंता में आ गए हैं। हालांकि अभी डायरेक्टर और अस्पताल की ओर से इस प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
IANS के अनुसार फिल्ममेकर सुभाष घई को लीलवती हॉस्पिटल भी एडमिट करवाया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और सिर घूमने जैसी कई तकलीफ हो रही थी फिलहाल वो डॉक्टर जलील पारकर की निगरानी हैं। अभी 79 साल के सुभाष घई व उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न ही उनके हेल्थ अपडेट के बारे में पता चल पाया है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। डायरेक्टर को रूटीन चेकअप के चलते भर्ती करवाया गया है।