सीजी भास्कर, 25 नवंबर। दुर्ग पुलिस को सुबह एक महत्वपूर्ण इनपुट मिला कि (Ganja Smuggling) नदी रोड सिरसा स्थित स्वागत मैरिज हॉल के सामने एक महिला अवैध रूप से गांजा बेच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी।
मौके पर एक महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। महिला ने अपना नाम शेख ईदबी (41 वर्ष), निवासी सिरसा खुर्द बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से सफेद प्लास्टिक झिल्ली में रखा 2.003 किलोग्राम अवैध गांजा (NDPS Seizure) मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा ₹1450 नकद, और महिला का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
पूछताछ में पता चला कि महिला लंबे समय से इलाके में गांजा बेचने का काम कर रही थी। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर (NDPS Act Arrest) एनडीपीएस एक्ट की धारा 27(क) के तहत कार्रवाई की। आरोपिया को आज ही न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
दुर्गजांच अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दुर्ग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि (Durg Police Action) किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
