Gold Smuggling Case: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport News) पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कस्टम अधिकारियों ने एक विदेशी महिला के पास से लगभग 997.5 ग्राम सोना (Gold Bars) बरामद किया है। ये सोना महिला ने अपने अंडरगारमेंट में छिपा (Hidden Gold in Undergarment) रखा था। जांच के दौरान कस्टम टीम ने जब तलाशी ली, तो छह ईंटों के रूप में सोना मिला।
Customs Officers ने किया खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, महिला यांगून (Myanmar) से फ्लाइट नंबर 8M 620 के जरिए दिल्ली पहुंची थी और Green Channel से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उसकी हरकतों से शक होने पर अधिकारियों ने तलाशी ली, जिसमें छिपा सोना बरामद हुआ। बरामद सोने की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
Gold Smuggling Case: कानूनी कार्रवाई शुरू, तस्करी गिरोह पर शक
कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और Customs Act, 1962 के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि महिला किसी Smuggling Network से जुड़ी थी या नहीं।
यात्रियों के लिए चेतावनी
कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों को आगाह किया है कि वे विदेश से लौटते समय अपने कीमती सामान की Declaration अवश्य करें। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।


