सीजी भास्कर, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त कल यानि 1 अगस्त को आ जाएगी। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल ही महतारी वंदन योजना का एक ऐप भी लांच करने जा रहे हैं जिससे महिलाओं को उनके खातों की DBT इनेबल सहित अनेक जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी।
गौरतलब हो कि प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में कल करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। महिलाओं को हर महीने एक हजार यानि सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।