सीजी भास्कर, 30 जून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में नौकरी पाने का सपना लगभग हर युवाओं के दिलों में होता है। आपको बता दें कि आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर बहाली की जा रही है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 112 पदों पर भर्तियां की जाएगी। उम्मीदवार 5 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष हो। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मुख्य विषय के रूप में मनोविज्ञान के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स में लेवल-04 के तहत 25 हजार 500 रुपये से 81 हजार 100 रुपये मंथली भुगतान किया जाएगा।