सीजी भास्कर, 3 अगस्त 2025 : बलौदा बाजार के गार्डन चौक स्थित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल नवीन शाला (सीबीएसई माध्यम) में शुक्रवार को टीचर पेरेंट्स मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान प्रिंसिपल ने शासन द्वारा जारी नए निर्देशों की जानकारी दी और पेरेंट्स से सवाल पूछने को कहा।
जब माता-पिता ने बच्चों की पढ़ाई के गिरते स्तर, साफ पानी, गंदे टॉयलेट, शिक्षकों की कमी और अन्य सुविधाओं की मांग की, तो शिक्षकों ने बदतमीजी से जवाब दिया कि ये सुविधाएं देने का काम उनका नहीं है।
पेरेंट्स ने बताया कि पहले भी ऐसे सवाल पूछने पर उन्हें धमकी दी गई थी। पालकों ने कहा कि सरकारी टीचर्स अपनी नौकरी के नशे में चूर हैं और उन्हें डर है कि कहीं उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए।
एक पेरेंट ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के टीचर, जो कम तनख्वाह पर काम करते हैं, बच्चों को बेहतर पढ़ाते हैं, जबकि सरकारी टीचर्स को उच्च वेतन मिलने के बावजूद पढ़ाई का स्तर गिरा हुआ है। प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने बीओ, डीईओ और कलेक्टर को लिखित शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीईओ राजेंद्र टंडन ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।