सीजी भास्कर, 01 दिसंबर। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आम नागरिकों से मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस की वास्तविक छवि थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों से किए गए व्यवहार से बनती है (Governor Sensitivity)। इसलिए पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि वे किसी भी पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें।
राज्यपाल डेका आज राजभवन में भेंट करने पहुंचे भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि पुलिसिंग सिर्फ नियम लागू करने का काम नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतने और समाज को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी भी है (Governor Sensitivity)। भेंट के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी के निदेशक अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला भी मौजूद रहे।
राज्यपाल से मिलने पहुंचे परीवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों में आदित्य कुमार, अंशिका जैन, बनसोडे प्रतीक दादासाहेब और साकोरे मानसी नानाभाऊ शामिल थे। राज्यपाल ने युवा अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगे की सेवा यात्रा में वे जनता की अपेक्षाओं, कानून व्यवस्था की गरिमा और मानवीय मूल्य तीनों को संतुलित रखते हुए कार्य करें।
