सीजी भास्कर. 13 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ हम विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा करेंगे। पिछले 20 महीनों में प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करते हुए दुर्गम अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है (Public Health Infrastructure)।
मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल(Healthcare Development) कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने दंत चिकित्सा और दांतों की देखभाल से जुड़े उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और डेंटल एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया (Dental Care Importance)।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार तेजी से हुआ है। वर्ष 2000 में जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज 15 मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से मरीजों और बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। साथ ही, सस्ती जेनेरिक दवाइयां आम जनता को राहत प्रदान कर रही हैं (Affordable Medicine Access)।
मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों का जिक्र करते हुए कहा कि पान मसाला, गुटखा और तंबाकू की वजह से मुँह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। दांतों (Healthcare Development) की देखभाल और सुंदर मुस्कान देने में दंत चिकित्सकों की अहम भूमिका है। उन्होंने चिकित्सकों से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया (Oral Health Awareness)।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नक्सल प्रभावित और दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ पहुंचाई जा रही हैं। पांच नए मेडिकल (Healthcare Development) कॉलेजों की स्वीकृति के साथ अब कुल 15 मेडिकल कॉलेज होंगे। इसके अलावा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नए नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों की स्थापना की जा रही है।
कॉन्फ्रेंस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट अरविंद कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट राजीव सिंह और बड़े पैमाने पर देशभर से आए दंत चिकित्सक उपस्थित रहे, जिन्होंने मुँह और दांत से जुड़ी बीमारियों और उनके उपचार पर चर्चा की।