सीजी भास्कर, 10 सितम्बर । रायपुर। ( Heavy Rain Alert) छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को 8 जिलों – कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर में Yellow Alert जारी किया है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।
मानसून का आंकड़ा 86.9% तक पहुंचा
1 जून से 9 सितंबर 2025 तक प्रदेश में कुल 994 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह आंकड़ा औसत मानसून का लगभग 86.9% हिस्सा है। सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में 1143.3 मिमी बारिश होती है।
इस साल अगस्त को छोड़ दें तो मानसून सामान्य रहा है। पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी वर्षा हुई, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश
Heavy Rain Alert : अब तक की रिपोर्ट में बलरामपुर जिले में 1344.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 54% ज्यादा है। वहीं, बेमेतरा जिले में मात्र 472 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से करीब 49% कम है।
जगदलपुर, बस्तर और अन्य जिलों में बारिश सामान्य स्तर के आसपास रही है। ( Heavy Rain Alert)
बाढ़ प्रभावित इलाकों की मुश्किलें जारी
पिछले सप्ताह उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते कई जिलों में नदियां-नाले उफान पर आ गए थे। बस्तर संभाग के चार जिलों में 200 से ज्यादा घर ढह गए, कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए और प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य शुरू करना पड़ा।
प्रभावित परिवारों को अब भी अस्थायी राहत शिविरों में रखा गया है। हालांकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन बाढ़ से जूझ रहे क्षेत्रों की परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं।
बलरामपुर में बांध टूटने से 6 की मौत
Heavy Rain Alert : लगातार बारिश की वजह से बलरामपुर जिले में एक बांध टूट गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और एक बच्ची लापता है, जिसकी तलाश जारी है। बांध के टूटने से निचले इलाके के चार घर बह गए थे और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा।
आने वाले दिनों में सावधानी जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि अगले पांच दिन तक भारी बारिश की स्थिति में ग्रामीणों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचना चाहिए। प्रशासन ने भी सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है।