छतरपुर, मध्य प्रदेश:
शादी के दो साल बाद एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। पत्नी के बदलते तेवर और ‘खूबसूरती’ को लेकर दिए गए तर्कों से परेशान एक पति ने अब पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है।
पीड़ित पति का कहना है कि “पत्नी अब खुद को बेहद सुंदर बताकर मुझसे रिश्ता तोड़ना चाहती है।” उसने आरोप लगाया कि पत्नी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है और ससुराल लौटने से इनकार कर रही है।
कहां का है मामला?
यह पूरा मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुरा का है। यहां के निवासी विनोद अहिरवार ने SP ऑफिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी गोमती अहिरवार ने शादी के बाद पूरी तरह बदल लिया है और अब वो उसके साथ रहना नहीं चाहती।
पति का दर्द: “मैंने उसे पढ़ाया, अब वही मुझे छोड़ रही”
विनोद ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हुई थी। तब गोमती सिर्फ 12वीं पास थी। आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद विनोद ने अपनी पत्नी की पढ़ाई जारी रखी और मेहनत-मजदूरी करके उसे उच्च शिक्षा दिलाई।
“मैंने दिन-रात मेहनत की, ताकि मेरी पत्नी कुछ बन सके, लेकिन अब वही कहती है कि मैं उसके लायक नहीं हूं।”
पढ़ाई के बाद बदला बर्ताव
विनोद के अनुसार, जैसे ही गोमती की पढ़ाई पूरी हुई, उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। अब वो उसे अपनाने से इनकार कर रही है और कहती है:
“मैं बहुत सुंदर हूं, और तुम मेरे लायक नहीं। अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी।”
इतना ही नहीं, विनोद का दावा है कि जब उसने पत्नी से ससुराल लौटने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
न्याय की गुहार
इन सभी आरोपों और मानसिक उत्पीड़न से परेशान विनोद ने SP कार्यालय में लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो मानसिक रूप से टूट चुके हैं और अब उन्हें पुलिस की मदद चाहिए, ताकि वे इस उत्पीड़न से छुटकारा पा सकें।
क्या बोले अधिकारी?
SP कार्यालय में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के बयान लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। फिलहाल मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जान से मारने की धमकी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस कानूनी दृष्टिकोण से हर पहलू की जांच कर रही है।
