सीजी भास्कर, 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सातवीं बार विकास दुबे को 40 दिन के भीतर सांप ने गुरुवार को काट लिया है। उसे एक बार फिर प्राइवेट नर्सिंग होम में रात में ही भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है जबकि पूरा परिवार दहशत में है। युवक को सपना आने के बाद लगातार सांप काट रहा है।
आपको बता दें कि सौंरा गांव के सुरेंद्र द्विवेदी के बेटे विकास दुबे (24 वर्ष) के सांप जैसे पीछे ही पड़ा है। विकास ने बताया कि उसे सपना आया है। सपने में स्वयं सांप कह रहा है कि उसे नौ बार काटेगा। वह अंतिम बार किसी भी उपचार से नहीं बचेगा। सांप काटने के चार घंटे पहले से उसकी दाहिनी आंख फड़फड़ाने लगती है। उसे कई तरह का डर सताने लगता है और फिर आखिरकार उसे सांप डंस ही लेता है। 40 दिनों के भीतर सातवीं बार सांप काटने के बाद ये राज अब रहस्यमयी होता जा रहा है। पिता सुरेंद्र का कहना है कि सांप के काटने से पूरा परिवार दहशत में है। वह हर उपाय कर चुके हैं, लेकिन कहीं से मुक्ति नहीं मिल रही है। उन्हें अब भगवान का ही सहारा है। हालांकि छह बार सांप ने शनिवार व रविवार को ही काटा। इस बार गुरुवार को सांप ने काटा है। उसका उपचार डॉ. जवाहर लाल कर रहे हैं। वह अभी खतरे से बाहर है।
दूसरी तरफ इस मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है और इस समय इसकी सबसे चर्चा भी हो रही है। चिंता की बात यह है कि 40 दिन में सात बार फतेहपुर में सांप ने विकास को काटा है, इसी वजह से सीएमओ ने इस मामले में अब जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना को लेकर फतेहपुर के सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने कहा है कि यह सही बात है कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। कल जब मैं डीएम ऑफिस में बैठा था तब मीटिंग के दौरान पीड़ित के बारे में डीएम साहब को एक एप्लीकेशन दी गई थी। उस एप्लीकेशन में बताया गया था कि युवक को 5 से 6 बार सांप काट चुका है, अब बताया जा रहा है कि सांप ने सातवीं बार भी इस युवक को काटा है। हैरानी की बात यह है कि हर बार शनिवार-रविवार को सांप डसता था, लेकिन इस बार पहले डंस लिया है।
सीएमओ ने जोर दिया है कि पीड़ित परिवार सांप काटने के बाद हर बार एक विशेष प्राइवेट अस्पताल में जाता है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर उस एक ही अस्पताल में हर बार विकास को क्यों ले जाया जा रहा है?आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद एक मेडिकल बोर्ड पहले से ही बना दिया गया है, 2 से 3 दिन के अंदर में इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट भी आने वाली है। सीएमओ यह भी मानते हैं कि अगर विकास को सात बार सांप ने काटा है तो बॉडी पर उसके सात निशान भी होने चाहिए। ऐसे में खुद एक टीम हॉस्पिटल जाकर विकास से मुलाकात करने वाली है।
फतेहपुर के डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एक ही सांप ने बार-बार काटा है या सात अलग अलग सांपों ने विकास को काटा है। प्राथमिकता इस बात पर दी जा रही है कि सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाए, वहीं विकास का जल्द से जल्द इलाज किया जाए।