सीजी भास्कर, 27 जनवरी। थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक डंप को सुरक्षा बलों ने बरामद कर सुरक्षित रूप से निष्क्रिय (IED recovery Dantewada) कर दिया है। यह कार्रवाई जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के तहत की गई, जिससे क्षेत्र में संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में जिले के संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त और सर्च ऑपरेशन चलाए (IED recovery Dantewada) जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को CRPF के पोलसेंट सीजी सेक्टर से थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के आसपास माओवादियों द्वारा आईईडी लगाए जाने की सटीक आसूचना प्राप्त हुई थी।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर आज 27 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 6 बजे ग्राम गुफा एवं उसके आसपास के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में डी-माइनिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। अभियान के दौरान वन क्षेत्र में छिपाकर रखे गए विस्फोटक डंप को चिन्हित किया गया।
यह संयुक्त सर्च ऑपरेशन श्री हिमांशु, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में Young Platoon/195 वाहिनी, बम निरोधक दस्ता (BDDS) और थाना बारसूर की सिविल पुलिस द्वारा संचालित किया गया। पूरे अभियान का समग्र नेतृत्व 195 बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया।
सघन तलाशी के दौरान मौके से एक डायरेक्शनल पाइप बम बरामद किया गया, जिसमें एक डेटोनेटर लगा हुआ था और जिसका वजन लगभग 5 किलोग्राम था। इसके अलावा एक प्रेशर कुकर आईईडी भी बरामद (IED recovery Dantewada) किया गया, जिसका वजन लगभग 5 किलोग्राम था और जिसमें करीब 15 मीटर लंबा तार जुड़ा हुआ था।
बरामद समस्त विस्फोटक सामग्री को बम निरोधक दस्ते द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया। इस त्वरित और सावधानीपूर्ण कार्रवाई से सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम नागरिकों को होने वाली संभावित क्षति को पूरी तरह टाल दिया गया।
यह सफल अभियान आसूचना एजेंसियों, सीआरपीएफ इकाइयों और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय का उदाहरण है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।




