सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। वैशाली नगर थाना अंतर्गत भिलाई के कैम्प क्षेत्र में बच्चों की मामूली शरारत से एक युवक काफी नाराज़ हुआ और ट्यूशन पढ़ने जाने वाले दो बच्चों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसने घटना के तीन दिन बाद बच्चे की मां को धमकाया भी कि अगर उसके बच्चे उस रोड से गुजरे तो उनके हाथ पैर तोड़ दूंगा। इस आरोप के साथ वैशाली नगर थाना में बच्चों के पिता मोहम्मद इंतियाज की शिकायत पर उमर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
मोहम्मद इंतियाज खान (45 वर्ष) निवासी केम्प-1 साईं मंदिर के समीप ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन से आते वक्त उमर नामक युवक ने उनके 10 वर्षीय और 7 साल के बच्चे से मारपीट की गई। ट्यूशन से आ रहे दूसरे बच्चों ने उमर के घर का दरवाजा बजाया गया और भाग गए। जब उमर दरवाजा खोल बाहर आया तो उनके दोनों बच्चो को रोड से जाते देख 5 दिसंबर की रात 9 बजे उन्हें रोक कर मारा और धमकी दिया कि घर मे किसी को नहीं बताना वरना हाथ पैर तोड़ दुंगा। 3 दिन बाद उमर ने इंतियाज के घर जाकर उसकी पत्नी से बोला कि बच्चे उस रोड से जायेगे तो मार कर हाथ पैर तोड दूंगा। इंतियाज ने बताया कि घटना के बाद से बच्चे बहुत डरे हुए हैं वो दूसरे रोड से ट्यूशन आना जाना कर रहे हैं।