भोपाल, 1 जून| Illegal Immigrant India : भारत में वीजा नियमों का उल्लंघन कर वर्षों से रह रही युगांडा की एक युवती को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टेला नकाबूंदे नाम की यह युवती 2021 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी, लेकिन उसके बाद उसने न केवल वीजा की वैधता में फर्जीवाड़ा किया, बल्कि एक प्राइवेट कॉलेज की जाली पहचान पत्र भी बनवा ली।
शाहपुरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक विदेशी युवती त्रिलोचन नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही है। जांच में पता चला कि स्टेला कटारा हिल्स इलाके में किराए के मकान में रह रही (Illegal Immigrant India)है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
दिल्ली से आई दूसरी युवती को भी दिलाया कमरा फर्जी दस्तावेज़ों पर
गिरफ्तार स्टेला ने पूछताछ में बताया कि उसने 15 दिन पहले अपनी सहेली नानूनो, जो कि युगांडा से ही दिल्ली आई थी, को भी फर्जी दस्तावेजों की मदद से भोपाल में कमरा दिलवाया था। दोनों युवतियां ब्यूटीशियन और हेयर ड्रेसर के रूप में काम करती थीं।
फिलहाल पुलिस नानूनो के वीजा और पहचान दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट (Illegal Immigrant India)किया कि प्रारंभिक जांच में किसी अनैतिक गतिविधि में इन युवतियों की संलिप्तता सामने नहीं आई है।
आव्रजन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह मामला एक बार फिर भारत की वीजा वेरिफिकेशन और किराएदार सत्यापन प्रणाली पर सवाल खड़े करता है। खासकर जब फर्जी आईडी वीजा के साथ विदेशी नागरिक वर्षों तक बिना निगरानी के देश में रह सकते हैं।