सीजी भास्कर, 7 नवंबर। महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह (Illegal Paddy Seizure Mahasamund) के निर्देशानुसार अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के तहत तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में कार्रवाई की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा श्री बजरंग अग्रवाल (Illegal Paddy Seizure Mahasamund), नायब तहसीलदार एवं हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा दिनेश अग्रवाल के घर पर औचक निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान लगभग 3000 बोरी धान भंडारित पाया गया। पूछताछ में दिनेश अग्रवाल द्वारा 1735 बोरी धान के संबंध में कृषि उपज मंडी का सौदा पत्रक (Illegal Paddy Seizure Mahasamund) प्रस्तुत किया गया, किन्तु शेष 1265 बोरी धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। राजस्व विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार 1265 बोरी धान को जप्त कर मंडी सचिव को (Illegal Paddy Seizure Mahasamund) मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से धान की खरीदी, बिक्री एवं भंडारण पर सतत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को वैध माध्यमों से अपनी उपज बेचने का अवसर मिल सके।
अवैध भंडारण पर प्रशासन की सख्ती
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश के बाद जिलेभर में प्रशासन ने अवैध धान खरीदी और भंडारण पर निगरानी तेज कर दी है। सभी तहसीलों में राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीमें सक्रिय की गई हैं ताकि किसी भी स्तर पर अवैध व्यापार को रोका जा सके।
मंडी सचिव को सौंपी गई जिम्मेदारी
भुरकोनी में जप्त किए गए 1265 बोरी धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए मंडी सचिव को सौंपा गया है। अब यह जांच की जाएगी कि धान किस स्रोत से भंडारित किया गया था और क्या इसमें अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता है।
